ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने छात्र को पीटा
आक्रोशितों ने पीएचसी में किया हंगामा, चिकित्सकों को खदेड़ाकागजात का सत्यापन करने गया था छात्रफोटो:14-आक्रोशित छात्र व परिजनों को समझाते प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज पीएचसी में गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने कागजात का सत्यापन करने गये छात्र की पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजनों ने पीएचसी पहुंच […]
आक्रोशितों ने पीएचसी में किया हंगामा, चिकित्सकों को खदेड़ाकागजात का सत्यापन करने गया था छात्रफोटो:14-आक्रोशित छात्र व परिजनों को समझाते प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज पीएचसी में गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने कागजात का सत्यापन करने गये छात्र की पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजनों ने पीएचसी पहुंच कर हंगामा करते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पीके गुप्ता को खदेड़ कर भगा दिया. जानकारी अनुसार नाथपुर वार्ड संख्या आठ निवासी छात्र सुंदर कुमार राय पिता जालेश्वर राय मंगलवार को कागजात सत्यापन के लिए पीएचसी पहुंचा. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पीके गुप्ता ने सत्यापन से इनकार कर दिया. इसका छात्र ने विरोध किया, तो चिकित्सक ने उसकी पिटाई कर आधा घंटे तक कमरा में बंद कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन पीएचसी पहुंचे और हंगामा करते हुए चिकित्सक को खदेड़ कर भगा दिया. इसके बाद स्वास्थ्य प्रबंधक सइउदज्जमा ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. पीडि़त छात्र ने चिकित्सा पदाधिकारी नरपतगंज व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इधर चिकित्सक डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जय नारायण प्रसाद ने सत्यापन से मना किया, जिसको लेकर छात्र ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके कारण छात्र की पिटाई की गयी. वहीं पिटाई के बाद आक्रोशित भीड़ ने मुझे भी खदेड़ दिया.उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.