फाईल 19 अररिया की खबरें. पल्स पोलियो चक्र शुरू
प्रतिनिधि, पलासीपांच दिवसीय पल्स पोलियो चक्र गुरुवार से प्रारंभ हो गया. पोलियो कर्मियों को पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने क्षेत्र में पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए रवाना किया. पोलियो चक्र के प्रथम दिन प्रभारी डॉ जहांगीर आलम, डॉ एपी सिंह, डॉ एकबाल हुसैन, डॉ श्रीकांत पाठक, डॉ अमित कुमार, डब्लूएचओ के सिकंदर चौरसिया आदि […]
प्रतिनिधि, पलासीपांच दिवसीय पल्स पोलियो चक्र गुरुवार से प्रारंभ हो गया. पोलियो कर्मियों को पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने क्षेत्र में पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए रवाना किया. पोलियो चक्र के प्रथम दिन प्रभारी डॉ जहांगीर आलम, डॉ एपी सिंह, डॉ एकबाल हुसैन, डॉ श्रीकांत पाठक, डॉ अमित कुमार, डब्लूएचओ के सिकंदर चौरसिया आदि क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे.