मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल प्राइवेट शिक्षक की इलाज के दौरान मौत
प्रतिनिधि, नरपतगंजबरदाहा-नाथपुर मार्ग पर नाथपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार शाम मोटरसाइकिल की ठोकर से प्राइवेट शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल की पहचान नाथपुर वार्ड संख्या पांच दाढीखाब निवासी 40 वर्षीय ललित झा पिता कृष्ण देव झा के रूप में की गयी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने ठोकर मार कर […]
प्रतिनिधि, नरपतगंजबरदाहा-नाथपुर मार्ग पर नाथपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार शाम मोटरसाइकिल की ठोकर से प्राइवेट शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल की पहचान नाथपुर वार्ड संख्या पांच दाढीखाब निवासी 40 वर्षीय ललित झा पिता कृष्ण देव झा के रूप में की गयी थी. घटना के बाद ग्रामीणों ने ठोकर मार कर भाग रहे बाइक संख्या डब्ल्यूबी 60 ए-5437 को पकड़ कर घायल को पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया, जहां घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने विराटनगर स्थित न्यूरो अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान गुरुवार को घायल शिक्षक की मौत हो गयी. इसके बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराया व परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र कन्हैया कुमार झा के आवेदन पर थाना कांड संख्या 165/15 दर्ज किया गया है. इसमें बाइक चालक संतोष यादव पिता रमेश यादव लक्ष्मीपुर फुलकाहा को आरोपी बनाया गया है.