डायन बता कर महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज
कुर्साकांटा : सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के ककुदवाहा गांव में एक महिला की डायन बता कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीडि़त महिला ने इसको लेकर थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 54/15 दर्ज कराते हुए तीन लोगों को आरोपी बनाया है. पीडि़ता ककुदवाहा निवासी रामविलास साह की पत्नी गलथी देवी ने आवेदन […]
कुर्साकांटा : सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के ककुदवाहा गांव में एक महिला की डायन बता कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीडि़त महिला ने इसको लेकर थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 54/15 दर्ज कराते हुए तीन लोगों को आरोपी बनाया है. पीडि़ता ककुदवाहा निवासी रामविलास साह की पत्नी गलथी देवी ने आवेदन में कहा है कि बुधवार 29 अप्रैल को वह अपने घर में बच्चों के साथ थी.
तभी गांव के ही संजय साह, उसकी पत्नी चंदन देवी व पुत्री काजल कुमारी लाठी फरसा सहित अन्य हथियारों के साथ आये और डायन बता कर मारपीट करने लगे. बीच बचाव के लिए आयी दो बेटी से मारपीट कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस क्रम में बचाने आये ग्रामीणों को देख कर सभी आरोपी फरार हो गये. इधर मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है. दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.