प्रतिनिधि, परवाहा (अररिया). रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती महाविद्यालय महाविद्यालय का 41वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री कलावती देवी के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कलावती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर जीएलएम कॉलेज बनमनखी के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह व महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव जगदीश प्रसाद जायसवाल थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो तनवीर आलम अंसारी के द्वारा किया गया. निकाय के सचिव जगदीश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि इस महाविद्यालय की जब स्थापना हुई थी तब केवल पांच कमरे का मकान था, जो अब भव्य भवन के रूप में अवस्थित है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने कहा कि आज महाविद्यालय में कला संकाय के 19 विषयों, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के सभी विषयों में स्नातक स्तर तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. यहां राष्ट्रीय सेवा योजना की चार इकाई कार्यरत हैं. इस महाविद्यालय को यूजीसी अधिनियम के तहत 2(फ) व 12 (बी) की मान्यता प्राप्त है. महाविद्यालय में इग्नू का अध्ययन केंद्र अवस्थित है, इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के अध्ययन की व्यवस्था है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएलएम कॉलेज, बनमनखी के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि कलावती देवी साक्षात विद्या की देवी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है