17 योजनाओं के लिए 42 निविदा प्राप्त

सबसे अधिक 04 निविदा वार्ड संख्या 18 व वार्ड संख्या 05 में प्राप्त हुए

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:29 PM

16- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में निर्मित होने वाली सड़क व नाला के लिए 17 योजनाओं के लिए विभाग के द्वारा निकाली गयी निविदा संख्या 02/2024- 25 में निविदा गिराने वाले संवेदकों के निविदा को सोमवार को नप इओ सूर्यानंद सिंह व मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम, गणेश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में उनके कार्यालय कक्ष में पूरी पारदर्शिता के साथ सभी संवेदकों की मौजूदगी में निविदा खोलने का कार्य संपन्न किया गया. नप ईओ ने निविदा पड़े हुए बक्सा को निविदा गिराने वाले मौजूद सभी संवेदकों के समक्ष निविदा को खोली. नप कार्यालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभाग के द्वारा नप क्षेत्र के विकास कार्य सड़क व नाला आदि के निर्माण कार्य के लिए निकाले गये 17 योजनाओं के लिए प्राप्त निविदा को जब खोला गया. कुल 17 योजनाओं के लिए 42 निविदा प्राप्त हुआ. जिसमें सबसे अधिक 04 निविदा वार्ड संख्या 18 व वार्ड संख्या 05 में प्राप्त हुआ. जबकि वार्ड संख्या 13 में महज 01 निविदा ही प्राप्त हुआ. मौके पर लेखापाल रजनीश कुमार,नगर पार्षद फिरोज आलम, मो जलाल, संवेदकों में सरफराज आलम उर्फ फूल, अर्णव सिंह गोलू,नीरज निराला,आकाश गौरव सहित अन्य मौजूद थे.

———-

बैठक में चार एजेंडाें पर लिया गया निर्णय

17- प्रतिनिधि, फारबिसगंजफारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को नप मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें कुल चार एजेंडा पर चर्चा करते हुए चारों एजेंडा पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में सर्व प्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी. इसके बाद बैठक के एजेंडा संख्या दो पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 कुढ़ेली रोड में मुख्य नाला से नेशनल इंपोरियम के चहारदीवारी तक मुख्य नाला का निर्माण कराया जायेगा. जबकि एजेंडा संख्या 03 में शीतलहर को देखते हुए गरीब असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण के लिए कंबल क्रय करने पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया. जबकि बैठक के एजेंडा संख्या 04 में काली पूजा मेला के आयोजन को लेकर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. नप इओ सूर्यानंद सिंह व मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर का ऐतिहासिक काली पूजा मेला कोरोना के समय 2021 से नही लगने से नप को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसलिए ऐतिहासिक काली पूजा मेला के आयोजन को लेकर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा. इस मौके पर नप सशक्त स्थायी समिति सदस्यों में मो इस्लाम,मनोज कुमार सिंह,गणेश प्रसाद गुप्ता,नप के लेखापाल रजनीश कुमार,प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण उर्फ कुंदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version