अधेड़ दुल्हे को देख नाबालिग का शादी से इनकार

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बैरंग लौटी बरातफोटो: 9-युवतीफोटो:10-शादी के लिए आया दूल्हा प्रतिनिधि, कुर्साकांटा अधेड़ दूल्हे को देख कर युवती ने शादी से इनकार कर दिया. घटना सुंदरनाथ मंदिर परिसर की है. जानकारी के अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के कुंआ पोखर गांव निवासी कुलानंद पासवान की पुत्री की शादी सुपौल जिले के परसा वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बैरंग लौटी बरातफोटो: 9-युवतीफोटो:10-शादी के लिए आया दूल्हा प्रतिनिधि, कुर्साकांटा अधेड़ दूल्हे को देख कर युवती ने शादी से इनकार कर दिया. घटना सुंदरनाथ मंदिर परिसर की है. जानकारी के अनुसार सिकटी थाना क्षेत्र के कुंआ पोखर गांव निवासी कुलानंद पासवान की पुत्री की शादी सुपौल जिले के परसा वार्ड संख्या 12 निवासी के साथ तय की गयी थी. विवाह प्रखंड के सुंदर नाथ धाम मंदिर में होनी थी. जब बरात सुंदरनाथ मंदिर परिसर पहुंची और शादी के लिए तैयारियां की जाने लगीं, तो दुल्हन ने दूल्हे को देख लिया. इसके बाद उसने अपने माता-पिता से कह कर उम्रदराज दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. परिजनों के लाख समझाने के बाद भी वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई. इस बात की भनक कुआड़ी पुलिस को भी मिल गयी. सूचना पर पहुंचे कुआड़ी ओपी के सअनि डीएन हेम्ब्रम दूल्हा व दुल्हन सहित दोनों के परिजनों को कुआड़ी ओपी ले गये. वहां लड़की की इच्छा के विपरीत शादी कराने से मना कर दिया गया. इसके बाद दूल्हा व दुल्हन के परिजन घर लौट गये. इस मामले में कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि लड़की की इच्छा के विपरीत शादी कराना उचित नहीं था, इसलिए दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version