नियमित शिक्षक भी गये हड़ताल पर
शिक्षकों के हड़ताल की वजह से विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था प्रभावितप्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल से जहां विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित है, वहीं सोमवार से नियमित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 25 दिनों से जारी है. उनकी मुख्य […]
शिक्षकों के हड़ताल की वजह से विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था प्रभावितप्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल से जहां विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित है, वहीं सोमवार से नियमित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 25 दिनों से जारी है. उनकी मुख्य मांगों में समान काम के लिए समान वेतनमान सहित अन्य मांगे शामिल हैं. नियोजित शिक्षकों के मांगों के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ भी सोमवार से हड़ताल पर चले गये हैं. शिक्षक अपनी मांगों के पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहने की बात कह रहे हैं. शिक्षकों के जारी हड़ताल का खामियाजा स्कूली छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है. अप्रैल माह से उनका नया पाठ्यक्रम आरंभ हो चुका है. पाठ्यक्रम चालू होते ही शिक्षकों ने पठन-पाठन कार्य से खुद को अलग कर लिया है. इससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से निश्चय ही बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीण इलाकों में पढ़े-लिखे युवाओं से अपील की जा रही है कि वे अपना काम करते हुए विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए कुछ समय दें, ताकि बच्चों के बीच पढ़ाई का माहौल बना रहे और विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बनी रहे.