प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजी राशि
अररिया. नेपाल में आये प्रलयंकारी भूकंप से प्रभावित लोगों व भारत में आये प्राकृतिक आपदा को लेकर सतर्क नागरिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 41 हजार 325 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा. संगठन से जुड़े आरटीआइ एक्टिविस्ट अजय कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा, अधिवक्ता अशोक कुमार […]
अररिया. नेपाल में आये प्रलयंकारी भूकंप से प्रभावित लोगों व भारत में आये प्राकृतिक आपदा को लेकर सतर्क नागरिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 41 हजार 325 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजा. संगठन से जुड़े आरटीआइ एक्टिविस्ट अजय कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा, अधिवक्ता अशोक कुमार पांडेय, रंजीत कुमार सिंह, ब्रज मोहन सिंह, दिनेश गुप्ता के प्रयास से अररिया आरएस व रजोखर बाजार से यह राशि एकत्रित की गयी थी. बताया गया कि ऑपरेशन मैत्री अभियान चला कर नेपाल को दी जा रही सहायता व राहत शिविरों में सेवा का विश्व पटल पर भारत सरकार ने अद्वितीय उदाहरण पेश किया है. उसी भावना के अनुरूप संगठन ने यह प्रयास किया है.