पुस्तकालय व सामुदायिक भवन का शिलान्यास
फोटो:16-पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करते स्वतंत्रता सेनानी व डीएम प्रतिनिधि, जोगबनीजोगबनी नगर पंचायत अंतर्गत बघुआ गांव में मंगलवार को वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा व डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने पुस्तकालय व सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. यह पुस्तकालय व सामुदायिक भवन राज्य सभा के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के सांसद निधि से निर्मित होगा. […]
फोटो:16-पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करते स्वतंत्रता सेनानी व डीएम प्रतिनिधि, जोगबनीजोगबनी नगर पंचायत अंतर्गत बघुआ गांव में मंगलवार को वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा व डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने पुस्तकालय व सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. यह पुस्तकालय व सामुदायिक भवन राज्य सभा के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के सांसद निधि से निर्मित होगा. श्री सिंह ने राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के सवाल पर गांव वालों को बताया कि वे लोग चिंतित न हों. सभी लोगों को अधिग्रहित भूमि का वाजिब मुआवजा सरकार द्वारा दिया जायेगा. सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को ग्रामीण रोके नहीं, बल्कि उसे सुचारु रूप से चलने दें. इस मौके पर वहां उपस्थित एक विकलांग ग्रामीण को डीएम ने जल्द से जल्द विकलांग वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर वहां उपस्थित समाजसेवी क्रांति कुंवर ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि बघुआ को फारबिसगंज से सड़क द्वारा जोड़ा जाये. यदि ऐसा होता है तो बघुआ से फारबिसगंज की दूरी मात्र पांच किलोमीटर हो जायेगी. अभी जोगबनी से जाने पर 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह सड़क निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत करवाने की पूरी कोशिश करेंगे. इस मौके पर एसडीओ सुभाष नारायण, कार्यपालक अभियंता आरआर शर्मा, डीसीएलआर सादुल हसन खान, जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजुमदार के अलावा इस कार्यक्रम के आयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार भी उपस्थित थे.