भूकंप पीडि़तों के लिए भेजा 205 पीस तिरपाल
लायंस क्लब फारबिसगंज की ओर से दी गयी सहायताफोटो:17-लायंस क्लब विराटनगर को तिरपाल सौंपते लायंस क्लब फारबिसगंज के लायन. प्रतिनिधि, जोगबनीसीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी सीमा पर मंगलवार को लायंस क्लब फारबिसगंज द्वारा लायंस क्लब विराटनगर को भूकंप पीडि़तों के लिए तिरपाल दिया गया. मंगलवार की सुबह लायंस क्लब फारबिसगंज के अध्यक्ष लायन डॉ एके सिंह के […]
लायंस क्लब फारबिसगंज की ओर से दी गयी सहायताफोटो:17-लायंस क्लब विराटनगर को तिरपाल सौंपते लायंस क्लब फारबिसगंज के लायन. प्रतिनिधि, जोगबनीसीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी सीमा पर मंगलवार को लायंस क्लब फारबिसगंज द्वारा लायंस क्लब विराटनगर को भूकंप पीडि़तों के लिए तिरपाल दिया गया. मंगलवार की सुबह लायंस क्लब फारबिसगंज के अध्यक्ष लायन डॉ एके सिंह के नेतृत्व में जोगबनी सीमा पहुंचे तथा लायंस क्लब विराटनगर के माध्यम से भूकंप पीडि़तों के लिए 205 पीस तिरपाल सहायता स्वरूप दिया. इस मौके पर अध्यक्ष लायन डॉ एके सिंह ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में पूरा लायंस परिवार नेपाल और नेपाल की जनता के साथ है. आगे अगर जरूरत पड़ी, तो हम चिकित्सकों की एक टीम भी नेपाल के लोगों की सेवा के लिए भेजेंगे. लायंस क्लब हमेशा से ही लोगों की सेवा और सामाजिक कार्यों में आगे रहा है. इस आपदा की घड़ी में तो हमारा फर्ज बनता है कि हम आगे आ क र लोगों की सेवा करें. इस मौके पर लायन डॉ जयनारायण प्रसाद, लायन रंजीत सिंह, लायन जय कुमार अग्रवाल, लायन सोनू गोलछा, लायन मोनू गोलछा के अलावा पोलियो कोऑर्डिनेटर राम सेवक मिस्त्री भी मौजूद थे.