विधि स्नातक के तीनों खंडों के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित
अररिया सीकेएम विधि महाविद्यालय में विधि स्नातक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड की परीक्षा 2014 के लिए फार्म भरने की तारीख निर्धारित कर दी गयी है. सीकेएम विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मो मसुदूर्रहमान ने बताया कि 2014 सत्र के प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड के छात्र-छात्राएं 11 मई तक बिना विलंब शुल्क के […]
अररिया सीकेएम विधि महाविद्यालय में विधि स्नातक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड की परीक्षा 2014 के लिए फार्म भरने की तारीख निर्धारित कर दी गयी है.
सीकेएम विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मो मसुदूर्रहमान ने बताया कि 2014 सत्र के प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड के छात्र-छात्राएं 11 मई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा प्रपत्र भर पायेंगे.
इसके बाद दो सौ रुपये विलंब दंड के साथ 17 मई तक परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में स्वीकार किये जायेंगे. प्राचार्य श्री रहमान ने बताया कि रविवार को अवकाश के दिन भी महाविद्यालय का कार्यालय खुला रहेगा. छात्र-छात्रा रविवार को भी परीक्षा प्रपत्र जमा करा सकेंगे. उन्होंने कहा निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे.