चलाया जा रहा प्रचार-प्रसार अभियान

अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सह समीक्षा योजना बैठक की तैयारी जोरों पर समीक्षा के लिए फारबिसगंज पहुंचे प्रदेश संगठन मंत्री ने लिया तैयारी का जायजाफोटो:11-प्रतिनिधि, फारबिसगंज आठ मई से 10 मई तक स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले अभाविप बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सह समीक्षा योजना बैठक की तैयारी अंतिम चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:05 PM

अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सह समीक्षा योजना बैठक की तैयारी जोरों पर समीक्षा के लिए फारबिसगंज पहुंचे प्रदेश संगठन मंत्री ने लिया तैयारी का जायजाफोटो:11-प्रतिनिधि, फारबिसगंज आठ मई से 10 मई तक स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले अभाविप बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सह समीक्षा योजना बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है. बैठक की तैयारी का जायजा लेने व समीक्षा करने बुधवार को अभाविप के प्रदेश संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन फारबिसगंज पहुंचे और अभाविप सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने कहा कि तीन दिवसीय बैठक में बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, गिरती कानून व्यवस्था, सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ती राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधि व बिहार विद्यार्थी परिषद की आगामी संरचनात्मक रणनीति पर चर्चा होगी. साथ ही इस दौरान दो अलग-अलग प्रस्ताव भी लाये जायेंगे. मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएन रघुनंदन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा सहित बिहार के आठ विश्वविद्यालय व 38 जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए व्यवस्था समिति का गठन भी किया गया है. इस अवसर पर अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव पिंटू, संदीप कुमार, नगर मंत्री मंजित मिश्रा, राहुल राम, नीरज निराला, दीपेन चौधरी, आकाश पांडेय, अभिनव भगत, प्रेम केसरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version