मारपीट को ले प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा पंचायत अंतर्गत फरसाडांगी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसको लेकर पीडि़ता वसीमा खातून ने पलासी थाना में गांव के पांच लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 67/15 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में मो हाफीज तकी अहमद, जकीर, बीबी जन्नती, बीबी अकबरी, बीबी कारी को नामजद […]
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा पंचायत अंतर्गत फरसाडांगी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसको लेकर पीडि़ता वसीमा खातून ने पलासी थाना में गांव के पांच लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 67/15 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में मो हाफीज तकी अहमद, जकीर, बीबी जन्नती, बीबी अकबरी, बीबी कारी को नामजद बनाया गया है. इधर दूसरी घटना बलुआ कलियागंज गांव में घटी. यहां हुई मारपीट को लेकर मसोमात लजमा ने पलासी थाना में मो तोफीक, तसलीम, गुरका, मुसलिम, निजाम, तमेजुल, तनवीर, निहालु थाना टेढ़ागाछ के विरुद्ध कांड संख्या 68/15 दर्ज कराया है.