दरार के कारण गिर सकती है पानी टंकी

भवन निर्माण विभाग का जांच दल पहुंचा सिकटी, की जांच प्रतिनिधि, सिकटीदो सप्ताह पूर्व आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित व आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त सरकारी भवनों की जांच के लिए मंगलवार को भवन निर्माण की टीम प्रखंड मुख्यालय पहुंची. जांच टीम में विभाग के सहायक अभियंता विकास कुमार व कनीय अभियंता विजय कुमार के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:04 PM

भवन निर्माण विभाग का जांच दल पहुंचा सिकटी, की जांच प्रतिनिधि, सिकटीदो सप्ताह पूर्व आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित व आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त सरकारी भवनों की जांच के लिए मंगलवार को भवन निर्माण की टीम प्रखंड मुख्यालय पहुंची. जांच टीम में विभाग के सहायक अभियंता विकास कुमार व कनीय अभियंता विजय कुमार के अलावा कई अभियंता शामिल थे. टीम ने संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय भवन, आरटीपीएस भवन, आवास, गोदाम, पानी टंकी, पीएचसी सहित सभी सरकारी भवनों की जांच की. जांच के क्रम में पाया गया कि भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव पानी टंकी पर पड़ा है. आशंका जतायी गयी कि दरार के कारण टंकी गिर सकती है. इसके अलावा पीएचसी भवन में आयी दरार का भी निरीक्षण किया गया. टीम के सदस्यों ने बताया कि सभी सरकारी भवनों में भूकंप कारण हुई क्षति का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट प्रतिवेदित की जायेगी. बताया गया कि निजी मकानों में भूकंप से हुई क्षति के आकलन के लिए सीओ को आवेदन दें. इसके बाद विभाग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी. इस क्रम में बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version