झुलसी महिला, मौके पर ही मौत

गैस रिसाव के कारण किचन में लगी आगजिला मुख्यालय के पचकौड़ी चौक की घटनाफोटो:3- घर का जला सामान फोटो:4-विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, अररियाशहर के पंचकौड़ी चौक के समीप गुरुवार को रसोई गैस सिलिंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गयी. इसमें झुलस कर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. अगलगी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

गैस रिसाव के कारण किचन में लगी आगजिला मुख्यालय के पचकौड़ी चौक की घटनाफोटो:3- घर का जला सामान फोटो:4-विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, अररियाशहर के पंचकौड़ी चौक के समीप गुरुवार को रसोई गैस सिलिंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गयी. इसमें झुलस कर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. अगलगी में पूरा घर भी जल गया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार पंचकौड़ी चौक निवासी अमित कुमार गुप्ता की पत्नी मुन्नी देवी गुरुवार सुबह नाश्ता बनाने रसोई घर में गयी. उसने जैसे ही माचिस की तिली जलायी, गैस रिसाव के कारण अचानक घर में आग लग गयी. झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस दौरान घर का कुछ हिस्सा भी जल गया. जानकारी अनुसार अमित कुमार गुप्ता सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी शादी बौंसी थाना क्षेत्र के गुणवंती गांव में मुन्नी देवी से हुई थी. उसे एक वर्ष का एक संतान भी है. हर दिन की तरह गुरुवार को भी पति को चाय देने के कुछ देर बाद मुन्नी देवी नाश्ता बनाने गयी. इसी दौरान घटना हुई. इस बाबत पुअनि उमेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया. हादसे के बाद पति, मृतका के भाई व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. घटना को ले आस-पड़ोस के लोग मर्माहत दिखे.

Next Article

Exit mobile version