पीडि़त बसमतिया के मुखिया के चाचाठग ने फारबिसगंज के अस्पताल रोड में दिया घटना को अंजामफोटो:7- पुलिस को आपबीती सुनाता पीडि़त.प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय रेफरल अस्पताल रोड में गुरुवार को एक ठग ने बसमतिया के मुखिया पप्पू गुप्ता के चाचा 70 वर्षीय ठाकुर प्रसाद गुप्ता पिता स्व डोमी प्रसाद गुप्ता से शौचालय दिलाने के नाम पर 16 हजार रुपये ठग लिया. पीडि़त ने बताया कि वे गुरुवार को बसमतिया से अपनी बहन गौरी देवी के घर मचहा मकतब चौक प्रतापगंज जाने के लिए फारबिसगंज आये थे. बस से उतर कर मधुमेह की जांच कराने अनुमंडल अस्पताल जा रहे थे. इसी बीच रेफरल रोड स्थित ग्रीन प्लाजा होटल के सामने एक युवक काले रंग के बाइक से आया और कहा ठाकुर चाचा आपके घर गये थे. आप नहीं मिले. आपका दो शौचालय पास हुआ है. पीडि़त ने बताया कि युवक उसे बाइक पर बैठा कर बगल वाली गली में ले गया और कहा कि पप्पू गुप्ता मुखिया जी से बात हुई है. दो शौचालय पास हो गया है. आप छह हजार रुपये दे. छह हजार लेने के बाद उसने बीडीओ के नाम पर भी दस हजार रुपये ले लिया. इसके बाद युवक ने कहा कि आपको 40 हजार का चेक मिलेगा. पीडि़त ने बताया कि उनसे 16 हजार रुपये लेने के बाद वह पैड लाने की बात कह कर निकल गया. इधर पीडि़त ने ठगी का अहसास होने पर इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर पहुंचे अनि आफताब आलम ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं बसमतिया के मुखिया पप्पू गुप्ता ने अपने पीडि़त चाचा ठाकुर प्रसाद गुप्ता को बताया कि उनकी किसी से भी शौचालय देने के संदर्भ में कोई बात ही नहीं हुई है.
शौचालय दिलाने के नाम पर 16 हजार रुपये की ठगी
पीडि़त बसमतिया के मुखिया के चाचाठग ने फारबिसगंज के अस्पताल रोड में दिया घटना को अंजामफोटो:7- पुलिस को आपबीती सुनाता पीडि़त.प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय रेफरल अस्पताल रोड में गुरुवार को एक ठग ने बसमतिया के मुखिया पप्पू गुप्ता के चाचा 70 वर्षीय ठाकुर प्रसाद गुप्ता पिता स्व डोमी प्रसाद गुप्ता से शौचालय दिलाने के नाम पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement