प्रखंड प्रमुख ने बताया बैठक को असंवैधानिक
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाअविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में 18 समिति सदस्यों वाले कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में 11 समिति सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में पंसस सह पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, अमर सिंह, उमेश विश्वास, श्याम मंडल, ललन झा, अख्तरी बेगम, दरूदन निशां, मीना देवी, पतसिया देवी, अनमोल देवी व चमनलता देवी ने भाग लिया. वहीं […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाअविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में 18 समिति सदस्यों वाले कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में 11 समिति सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में पंसस सह पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, अमर सिंह, उमेश विश्वास, श्याम मंडल, ललन झा, अख्तरी बेगम, दरूदन निशां, मीना देवी, पतसिया देवी, अनमोल देवी व चमनलता देवी ने भाग लिया. वहीं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने अपने समर्थक समिति सदस्य मनोज झा, रामराज साह, पिंकी देवी, मीना देवी, मीरा देवी व बीबी गुफराना के साथ बैठक का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बीडीओ अंतिमा कुमारी को बैठक में भाग नहीं लेने के साथ विशेष बैठक के प्रति विरोध प्रकट किया गया था. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में संवैधानिक नियमों का पालन नहीं किया गया है.