पैक्स चुनाव को ले नामांकन प्रक्रिया पूरी

16 को मतदान व 17 मई को होगी मतगणना पांच पैक्स के निर्वाचन की हो रही तैयारी 22 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकनप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पैक्स के निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को संबंधित नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी. पैक्स के विभिन्न पदों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:05 PM

16 को मतदान व 17 मई को होगी मतगणना पांच पैक्स के निर्वाचन की हो रही तैयारी 22 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकनप्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पैक्स के निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को संबंधित नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी. पैक्स के विभिन्न पदों के लिए पांच व छह मई को नामांकन तिथि निर्धारित थी. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि धामा, कालाबलुआ, मिर्जापुर, परसाहाट व धोबनियां सहित पांच पैक्स के लिए 16 मई को मतदान होना है. 17 मई को प्रखंड परिसर स्थित आइटीसी भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि धामा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए छह, कालाबलुआ में तीन, मिर्जापुर में तीन, परसाहाट में चार व धोबनियां में छह सहित अध्यक्ष पद के लिए कुल 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है, जबकि सदस्य पद के लिए संबंधित पैक्सों में कुल 46 आवेदकों ने नामांकन पत्र जमा किया है. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की संख्या का सही आकलन हो पायेगा. बताया जाता है कि कोरम पूरा नहीं होने से संबंधित पैक्स का चुनाव 2014 में नहीं हो पाया था, जबकि परमानंदपुर व खरसाही पैक्स का चुनाव 2016 में होगा.

Next Article

Exit mobile version