नियोजित शिक्षकों ने थाली पीट कर किया प्रदर्शन

फोटो:1- थाली पीटते नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में थाली पीट कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत नियोजित शिक्षकों ने निर्णय लिया कि जब तक सरकार वेतनमान के मुद्दे पर संघ से हुए समझौता को लिखित रूप में नहीं दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:04 PM

फोटो:1- थाली पीटते नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, अररियानियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में थाली पीट कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत नियोजित शिक्षकों ने निर्णय लिया कि जब तक सरकार वेतनमान के मुद्दे पर संघ से हुए समझौता को लिखित रूप में नहीं दे देती है, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. संघ ने माना है कि सरकार की नीति व नियत यदि साफ है तो लिखित रुप से समझौता करने में कोई अड़चन नहीं होना चाहिए. मात्र चार दिनों में ही प्राथमिक शिक्षक संघ के हड़ताल से भाग जाने से नियोजित शिक्षकों ने चिंता जाहिर की है. पीड़ा प्रदर्शन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, मधु कुमारी, मगफूर आलम, जफर रहमानी, इमरान आलम, मजहर आलम, गंगा प्रसाद मुखिया, रंजीत कुमार, अब्दुल रहमान, शम्स रेजा, जयवर्द्धन, हाजी मोजाहिद, नजीर अहमद, मो इसराइल, शहजाद आलम, जितेंद्र कुमार, सायक आलम, मसीक, बदरूज्जमा, सुनील कुमार, राजेश पासवान, मतलूब आलम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version