रोगी के परिजनों ने किया अस्पताल में चिकित्सक से दुर्व्यवहार

प्रतिनिधि, अररियाएक बार फिर अपने मरीजों का इलाज पहले करने को लेकर रोगी के परिजनों ने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया. गुरुवार की रात्रि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ योगेंद्र प्रसाद से कुछ लोगों ने यह कह कि मुझे पहले देखें, मुझे पहले देखें कह कर परेशान करने लगे, लेकिन चिकित्सक द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, अररियाएक बार फिर अपने मरीजों का इलाज पहले करने को लेकर रोगी के परिजनों ने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया. गुरुवार की रात्रि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ योगेंद्र प्रसाद से कुछ लोगों ने यह कह कि मुझे पहले देखें, मुझे पहले देखें कह कर परेशान करने लगे, लेकिन चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी के रोगियों को पहले देख लेने व फिर बाद में उन्हें देखने की बात कही गयी. चिकित्सक के इतना कहते ही अज्ञात लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि उन्हें धमकी भी दी. इसके बाद चिकित्सक अस्पताल छोड़ कर चले गये. घटना की जानकारी होने के बाद सदर अस्पताल के सुरक्षा प्रहरी ने अवांछित लोगों को अस्पताल परिसर से बाहर किया. इसके बाद चिकित्सक लौटे. इस संबंध में चिकित्सक ने कहा कि सदर अस्पताल में विधि व्यवस्था नहीं सुधर हुआ है. चिकित्सकों को भय के साये में रात्रि ड्यूटी करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version