आंतरिक परीक्षा परीक्षा से अनुपस्थित छात्रों का नहीं होगा पंजीयन
अररिया. वायएनपी इंटर कॉलेज रानीगंज में 11वीं की आंतरिक परीक्षा सोमवार से आयोजित होगी. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो पंकज कुमार देव के हवाले से परीक्षा नियंत्रक प्रो नवल किशोर सहाय ने दी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 11 से 17 मई 2015 तक चलेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सख्त हिदायत दी है कि जो […]
अररिया. वायएनपी इंटर कॉलेज रानीगंज में 11वीं की आंतरिक परीक्षा सोमवार से आयोजित होगी. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो पंकज कुमार देव के हवाले से परीक्षा नियंत्रक प्रो नवल किशोर सहाय ने दी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 11 से 17 मई 2015 तक चलेगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सख्त हिदायत दी है कि जो भी छात्र-छात्रा इस आंतरिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2016 की परीक्षा के लिए पंजीयन नहीं हो पायेगा. इसके लिए कॉलेज के छात्र-छात्राएं खुद जिम्मेवार होंगे. आंतरिक परीक्षा का परीक्षाफल यदि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को नहीं भेजा जायेगा तो उनका पंजीयन नहीं हो पायेगा.