30 बोतल कोरोक्स के साथ युवक धराया
अररिया. एसएसबी द्वारा शुक्रवार को एक युवक को 30 बोतल कोरेक्स व अन्य नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया है. इस बाबत सिकटी थाना में कांड संख्या 38/15 दर्ज की गयी है. युवक दिलीप शर्मा पिता जनार्दन शर्मा नेपाल के रंगेली थाना क्षेत्र के कौढ़ेली गांव का रहनेवाला है. शनिवार को उसे न्यायालय के आदेश […]
अररिया. एसएसबी द्वारा शुक्रवार को एक युवक को 30 बोतल कोरेक्स व अन्य नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया है. इस बाबत सिकटी थाना में कांड संख्या 38/15 दर्ज की गयी है. युवक दिलीप शर्मा पिता जनार्दन शर्मा नेपाल के रंगेली थाना क्षेत्र के कौढ़ेली गांव का रहनेवाला है. शनिवार को उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.