जिले के पेंशनर भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ देंगे एक दिन का पेंशन

प्रतिनिधि, अररियाबिहार पेंशनर समाज नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ एक दिन की पेंशन राशि दान स्वरूप देंगे. यह निर्णय पेंशन समाज की आयोजित मासिक बैठक में लिया गया. बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा के सचिव ब्रह्मदेव झा ने जानकारी दी कि पेंशनर समाज की मई माह की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, अररियाबिहार पेंशनर समाज नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ एक दिन की पेंशन राशि दान स्वरूप देंगे. यह निर्णय पेंशन समाज की आयोजित मासिक बैठक में लिया गया. बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा के सचिव ब्रह्मदेव झा ने जानकारी दी कि पेंशनर समाज की मई माह की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि नेपाल में विनाशकारी भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ पेंशनर अपने एक दिन की पेंशन राशि को दान देंगे. यह राशि पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष जफरूल हसन के पास जमा करेंगे. इसे डीएम के माध्यम से नेपाल सरकार को भेजी जायेगी. बैठक में समाज के सदस्य अब्दुल जब्बार के निधन व भूकंप में असामयिक मरने वाले लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर संवेदना प्रकट किया गया.

Next Article

Exit mobile version