तीन दिनों के अंदर हो नामजद की गिरफ्तारी , वरना करेंगे भूख हड़ताल

सहायक शिक्षक ने एसपी को दिया आवेदन प्रतिनिधि, अररियाबालिका उच्च विद्यालय अररिया के सहायक शिक्षक मो कैसर इसलाम ने नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सात अप्रैल को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो परवेज आलम ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया था बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:05 PM

सहायक शिक्षक ने एसपी को दिया आवेदन प्रतिनिधि, अररियाबालिका उच्च विद्यालय अररिया के सहायक शिक्षक मो कैसर इसलाम ने नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सात अप्रैल को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो परवेज आलम ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया था बल्कि जान मारने की नीयत से उसका गला दबाया था. इसको ले नगर थाना कांड संख्या 141/15 दर्ज की गयी, लेकिन नामजद प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. इसी बीच न्यायालय ने नामजद की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज भी कर दिया है. पीडि़त शिक्षक ने मामला उठाने को ले अभियुक्त द्वारा दबाव देने का भी उल्लेख आवेदन में किया है. पीडि़त ने दिये आवेदन में कहा है कि अगर नामजद प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी तीन दिनों के अंदर पुलिस नहीं कर पाती है तो बाध्य होकर एसपी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठना उनकी विवशता होगी. आवेदन की प्रति जिला पदाधिकारी, एसडीओ अररिया, नगर थानाध्यक्ष को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version