नगर परिषद नियोजन इकाई ने किया नियोजन पत्र का वितरण

फोटो:6- नियोजन पत्र देती नप की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन प्रतिनिधि, अररियाशिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद अररिया द्वारा शनिवार को माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. अररिया नगर परिषद नियोजन इकाई द्वारा चार माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी व चार उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:05 PM

फोटो:6- नियोजन पत्र देती नप की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन प्रतिनिधि, अररियाशिक्षक नियोजन इकाई नगर परिषद अररिया द्वारा शनिवार को माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया. अररिया नगर परिषद नियोजन इकाई द्वारा चार माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी व चार उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देकर विभिन्न विद्यालय में पदस्थापित किया गया. माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों में जय कुमार मेहता को शारीरिक शिक्षक के रूप में बालिका उच्च विद्यालय अररिया, धर्मेंद्र कुमार चक्रवर्ती को शारीरिक शिक्षक के रूप में उच्च विद्यालय अररिया, पल्लवी कुमारी को अंगरेजी विषय में उच्च विद्यालय अररिया तथा निरंजन कुमार को गणित विषय में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस में पदस्थापित किया गया है. वहीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों में विवेकानंद झा को एकाउंटेंसी में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस में, मो शादाब रजी को जीव विज्ञान विषय में उच्च विद्यालय अररिया में, शाहजहां अहमद को उर्दू विषय में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस में तथा मुजफ्फर हुसैन को इतिहास विषय में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस में पदस्थापित किया गया है. नियोजन पत्र का वितरण नगर परिषद की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, उप मुख्य पार्षद गौतम साह तथा कार्यपालक पदाधिकारी निरंजन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर नगर पार्षद कमाले हक, तेतर पासवान, पार्षद प्रतिनिधि विजय जैन, इम्तियाज आलम, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version