हृदय गति रूकने से पुलिस जवान की मौत

आरक्षी केंद्र में दी गयी अंतिम विदाईमृतक जवान मुंगेर जिला के कंचनगढ़ का था निवासीफोटो:10-मृत जवान के शव पर माल्यार्पण करते एसपी प्रतिनिधि, अररियापलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज पुलिस पिकेट में तैनात सिपाही संख्या 91 नरेश प्रसाद यादव की ड्यूटी के दौरान हर्ट अटैक से शनिवार को मौत हो गयी. मृतक मुंगेर जिला के कंचनगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

आरक्षी केंद्र में दी गयी अंतिम विदाईमृतक जवान मुंगेर जिला के कंचनगढ़ का था निवासीफोटो:10-मृत जवान के शव पर माल्यार्पण करते एसपी प्रतिनिधि, अररियापलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज पुलिस पिकेट में तैनात सिपाही संख्या 91 नरेश प्रसाद यादव की ड्यूटी के दौरान हर्ट अटैक से शनिवार को मौत हो गयी. मृतक मुंगेर जिला के कंचनगढ़ गांव के स्व हिरदी प्रसाद यादव का पुत्र था. शव को आरक्षी केंद्र लाया गया, जहां पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा, डीएसपी (मुख्यालय) धनेश्वर शर्मा, मेजर महेश प्रसाद सिंह, सार्जेंट अमरनाथ कुमार, पुलिस मेंस एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर पुलिस जवानों ने अंतिम सलामी दी. मृतक जवान के परिजनों को पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये दिये. मौके पर पलासी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष मो सफीउल्ला भी मौजूद थे. अपने साथी की अचानक मौत से सभी पुलिस जवान मर्माहत दिख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version