इंदिरा आवास सहायक ने मचाया हंगामा
बीडीओ ने निलंबन का प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शनिवार को इंदिरा आवास सहायक के साप्ताहिक बैठक में तीन चार सहायक आपस में भिड़ गये. इसके कारण लगभग एक घंटा तक हंगामा होता रहा. हंगामा के दौरान गाली-गलौज व हाथापाई की नौबत आ गयी. घटना की जानकारी होने पर […]
बीडीओ ने निलंबन का प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शनिवार को इंदिरा आवास सहायक के साप्ताहिक बैठक में तीन चार सहायक आपस में भिड़ गये. इसके कारण लगभग एक घंटा तक हंगामा होता रहा. हंगामा के दौरान गाली-गलौज व हाथापाई की नौबत आ गयी. घटना की जानकारी होने पर बीडीओ आशुतोष कुमार बैठक में पहुंच कर मामले को शांत कराया व बैठक को स्थगित कर दिया. जानकारी अनुसार शनिवार को बीआरजीएफ भवन में चल रहे बैठक में गोखलापुर सहायक ने हंगामा किया. सहायक संजय कुमार की लापरवाही के कारण डीडीसी ने एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश दिया था. इसी बात को ले आक्रोशित सहायक संजय कुमार पर्यवेक्षक आनंद कुमार व एकांउटेंट से भिड़ गये. मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ श्री कुमार ने दोषी इंदिरा आवास सहायक संजय कुमार को निलंबित करने के लिए डीडीसी अररिया प्रस्ताव भेजने का निर्देश कार्यालय सहायक को दिया. बीडीओ ने कहा कि बैठक में हंगामा करना एक गंभीर मामला है.