43 बोतल नेपाली शराब व 12 लीटर देसी शराब बरामद

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:45 PM

कुर्साकांटा. कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात 43 बोतल नेपाली शराब व 12 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता मिली. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर भाग निकला. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती वाहन को सूचना मिली कि एक बाइक सवार नेपाल तरफ से शराब की खेप लेकर कुआड़ी तरफ आ रही है. सूचना पर गश्ती पुलिस कुआड़ी पैक्स गोदाम स्थित मिलन चौक पहुंची तो देखा कि एक बाइक सवार नेपाल तरफ से आ रहा है. लेकिन पुलिस वाहन को देखते ही बाइक सवार बाइक से थैला को फेंककर अंधेरा का लाभ उठाते हुए बाइक लेकर भाग निकला. फेंके गये थैले की तलाशी ली गयी जिसमें 43 बोतल नेपाली शराब व 12 लीटर देसी शराब बरामद हुई. एएसआइ पंकज कुमार शर्मा के स्वलिखित बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कर लिया गया है.

हत्या मामले में एक पर प्राथमिकी

कुर्साकांटा.

कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कपरफोरा में गुरुवार की संध्या आशिक ने नाबालिग को पानी में पहले डुबाया फिर बेरहमी से मारपीट का घायल कर दिया. नाबालिग किसी तरह अपना घर पहुंची. जहां परिजनों ने पीएचसी ले गया. पीएचसी में ड्यूटी में तैनात डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में नाबालिग के पिता ने कुर्साकांटा थाना में एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार रिश्ते में चचेरे मौसा ने नाबालिग को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फांस लिया. इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत आरोपित रिश्ते में मौसा के सास-ससुर को दी. लेकिन घर जमाई रहे आरोपित का सास ससुर नाबालिग का ही दोषी बताने लगा. इधर गुरुवार की संध्या आरोपित ने नाबालिग को घर से कुछ ही दूरी पर बुलाया. जहां पानी भरे गड्ढे में पहले डुबाया फिर बेरहमी से मारपीट की. जिससे नाबालिग को पीएचसी कुर्साकांटा में मृत घोषित कर दिया. हालांकि आरोपित को कुर्साकांटा पुलिस ने मौके पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version