7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्तमान शिक्षा नीति में हो बदलाव: डॉ पूनम सिंह

फोटो:1- संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करती प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि, फारबिसगंज बदलते वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा नीति में बदलाव होना चाहिए. उपरोक्त बातें शनिवार को श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी सह समीक्षा बैठक में पत्रकार सम्मेलन में अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष सह जेपी विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ […]

फोटो:1- संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करती प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि, फारबिसगंज बदलते वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा नीति में बदलाव होना चाहिए. उपरोक्त बातें शनिवार को श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी सह समीक्षा बैठक में पत्रकार सम्मेलन में अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष सह जेपी विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने कहा. श्रीमती सिंह ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में है. विश्वविद्यालय व महाविद्यालय आर्थिक कुप्रबंधन के कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट है. इसके अलावा शिक्षकों की कमी है. छात्रों व शिक्षकों के जायज मांगों को सरकार निर्ममतापूर्वक कुचलना चाहती है. यह सरकार का लाल फीताशाही रवैया है. बिहार में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाने का अभाविप ने संकल्प लिया. प्रेसवार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि अभाविप प्रदेश में एक मजबूत व प्रभारी छात्र संगठन के रूप में जाना जाता है. बिहार में सदस्यों के बीच वैचारिक समझ बढ़ाने के लिए 18 से 21 जून तक मुजफ्फरपुर में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर छात्र अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर अभाविप पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, अभिषेक यादव पिंटू, मनोज मिश्रा, नीरज निराला सहित अन्य मौजूद थे. यह शपथ स्थानीय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें