पिता के नि:शक्त होने के कारण युवक पर था परिवार के भरण पोषण का भार

प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के बड़हरा वार्ड संख्या नौ निवासी शिव नंदन यादव का 17 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव का रविवार को पीएचसी नरपतगंज में मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद से ही मां सविता देवी व बहन शव से लिपट दहाड़ मार कर रोते-रोते बेहोश हो जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के बड़हरा वार्ड संख्या नौ निवासी शिव नंदन यादव का 17 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव का रविवार को पीएचसी नरपतगंज में मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद से ही मां सविता देवी व बहन शव से लिपट दहाड़ मार कर रोते-रोते बेहोश हो जाते थे. रोती बिलखती मां कहती है हे बाबू अब के कमाये के घर परिवार चलेते, के करते तीन बेटी के शादी, यह बात सुन कर सभी की आंखें डबडबा जाती थीं. दिन भर पीएचसी का माहौल गमगीन रहा. रोने-बिलखने की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही थी. मालूम हो कि मृतक युवक तीन बहन व दो भाइयों में सबसे बड़ा था. पिता के नि:शक्त होने के कारण संजय पढ़ाई छोड़ कर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इतना ही नहीं, युवक के सिर पर तीन बहन की शादी का बोझ भी था. युवक के मरने के बाद ग्रामीण भी कहते हैं कि वह पढ़ाई के बाद खेती कर सात सदस्यों वाले परिवार का भरण पोषण करता था. इसके मरने के बाद परिवार पर बोझ बढ़ गया अब सब चिंतित है. कैसे होगी तीन पुत्री की शादी, कैसे चलेगा घर परिवार. जो कमाऊ पुत्र था उसे ही भगवान ने छीन लिया. ग्रामीण व रिश्तेदार पहुंच कर मृतक युवक की मां को सांत्वना दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version