कई मकानों में आयी दरारफोटो:प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगभग 12.35 बजे आये भूकंप के तेज झटके ने एक बार फिर लोगों को दहला दिया. भूकंप के दौरान दहशत में लोग गिरते-पड़ते भागते दिखे. इस दौरान एक होटल का सीसा टूट कर गिरने से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. भूकंप के कारण कई मकानों में भी दरार आयी हैं. जानकारी के मुताबिक भूकंप के दौरान स्थानीय छुआपट्टी एसके रोड स्थित होटल आदित्य का सीसा टूट कर गिरने से कर्मी हांसा कमलपुर रानीगंज निवासी सुधीर कुमार मल्लिक पिता महावीर मल्लिक का दोनों हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि मकान का टीन गिरने से खाब्दह कन्हैली वार्ड संख्या 13 निवासी साबो देवी पति पंचलाल मंडल का भी हाथ कट गया. वहीं पोखर बस्ती वार्ड संख्या 21 निवासी सामया खातून पति मो ऐनुल, जुम्मन चौक वार्ड संख्या छह मटियारी निवासी मो इसराफिल पिता मो फे कू भी घायल हो गये. इधर डॉ मो अतहर के क्लिनिक में इलाजरत शुभम कुमार को देखने आये उसके भाई नितिन कुमार पिता बृजनंदन शर्मा गन शायर प्रतापगंज निवासी भी भूकंप के दौरान भागने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर भूकंप के पहले झटके के बाद से लगातार आये कई झटके ने लोगों के दिल को दहला दिया है. लोग अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों को छोड़ कर बाहर खुली जगह में समय गुजारते दिखे.
BREAKING NEWS
भगदड़ में आधा दर्जन लोग हुए घायल
कई मकानों में आयी दरारफोटो:प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगभग 12.35 बजे आये भूकंप के तेज झटके ने एक बार फिर लोगों को दहला दिया. भूकंप के दौरान दहशत में लोग गिरते-पड़ते भागते दिखे. इस दौरान एक होटल का सीसा टूट कर गिरने से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement