डीलर के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने लगाया डीलरों पर मनमानी का आरोपफोटो:25- विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत मदरसा चौक के समीप मंगलवार को ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार की मनमानी के विरुद्ध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल आक्रोशित ग्रामीण डीलर को हटाने की मांग कर रहे थे. मौके पर वार्ड सदस्य रूबीना, गालीब, मो तजीर, […]
ग्रामीणों ने लगाया डीलरों पर मनमानी का आरोपफोटो:25- विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत मदरसा चौक के समीप मंगलवार को ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार की मनमानी के विरुद्ध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल आक्रोशित ग्रामीण डीलर को हटाने की मांग कर रहे थे. मौके पर वार्ड सदस्य रूबीना, गालीब, मो तजीर, ग्रामीण मो रिजवान, रंजारू हक, छुतहरू ऋषिदेव, बौकू ऋषिदेव व पूर्व पंसस विरेंद्र मंडल ने कहा कि पंचायत में जनवितरण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. पंचायत के सभी 14 वार्ड के हजारों लोगों का खाद्यान्न संबंधित डीलर के रूप में बाप व बेटे को मिलता है, लेकिन खाद्यान्न व केरोसिन वितरण के नाम पर हमेशा दोनों डीलरों द्वारा मनमानी की जाती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो माह से अनाज व केरोसिन लाभुकों को नहीं मिल पाया है. खाद्यान्न व केरोसिन की मांग करने पर डीलर द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत की गयी. लेकिन कहीं कोई सुनने वाला नहीं है. बताया जाता है कि पूरे पंचायत में केवल दो ही जनवितरण दुकान संचालित है. संबंधित दोनों दुकान पैक्स अध्यक्ष खेलानंद झा व उसके पुत्र गंगानंद झा के नाम से है. वहीं एमओ नागेंद्र चौबे ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत नहीं मिली है. लिखित तौर पर शिकायत मिलने के बाद जांच होगी व दोषी डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.