सिमराहा कस्तूरबा गांधी विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर के भवन में पहुंची क्षति

प्रतिनिधि, अररियामंगलवार को आये भूकंप से सिमराहा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन में जहां क्षति पहुंची है, वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर के भवन में क्षति पहुंचने की सूचना मिली है. भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी में विद्यालय बंद हो जाने से विद्यालय भवनों में हुई क्षति का पूरा आकलन नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, अररियामंगलवार को आये भूकंप से सिमराहा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन में जहां क्षति पहुंची है, वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर के भवन में क्षति पहुंचने की सूचना मिली है. भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी में विद्यालय बंद हो जाने से विद्यालय भवनों में हुई क्षति का पूरा आकलन नहीं हो पाया है. डीपीओ एसएसए अब्दुर्रज्जाक ने बताया कि मंगलवार में आये भूकंप से सिमराहा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर के भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अभी तक और किसी विद्यालय भवन को क्षति पहुंचने की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि भूकंप के बाद विद्यालय में छुट्टी कर दी गयी है. इसलिए किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि 25 अप्रैल को आये भूकंप के कारण चार कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अलावा लगभग सौ प्रारंभिक विद्यालय भवन में क्षति पहुंची है, जिसकी मरम्मत करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version