बीमारी से तंग आ कर महिला ने की आत्महत्या
प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के आमगाछी पंचायत अंतर्गत कुंआपोखर गांव में अपनी बीमारी से तंग आ कर एक महिला ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सिकटी थानाध्यक्ष किंग कुंदन व एसआइ मो शाहिद खां सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में […]
प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के आमगाछी पंचायत अंतर्गत कुंआपोखर गांव में अपनी बीमारी से तंग आ कर एक महिला ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सिकटी थानाध्यक्ष किंग कुंदन व एसआइ मो शाहिद खां सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतका 21 वर्षीय उमा देवी के पिता डोमरू मंडल के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पिता ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी एक वर्ष पूर्व आमगाछी कुंआपोखर निवासी अनिल मंडल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही वह लगातार बीमार रहा करती थी. इसके कारण वह अवसाद में चली गयी थी. सोमवार को घर में उसने कीटनाशक खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.