समाहरणालय से भागे अधिकारी व कर्मी

अररिया: मंगलवार को आये भूकंप के तेज झटकों ने समाहरणालय में बैठने वाले अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को एक बार फिर भयभीत कर दिया. झटका महसूस होते ही सभी अपने-अपने कार्यालय से निकल कर आनन फानन में खुले मैदान में जमा हो गये. कुछ ऐसा ही हाल सदर एसडीओ कार्यालय, जिला परिवहन, निर्वाचन सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:26 AM
अररिया: मंगलवार को आये भूकंप के तेज झटकों ने समाहरणालय में बैठने वाले अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को एक बार फिर भयभीत कर दिया. झटका महसूस होते ही सभी अपने-अपने कार्यालय से निकल कर आनन फानन में खुले मैदान में जमा हो गये. कुछ ऐसा ही हाल सदर एसडीओ कार्यालय, जिला परिवहन, निर्वाचन सहित अन्य कार्यालयों में भी रहा. मिली जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी समाहरणालय के विभिन्न कक्षों में अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे.
प्रभारी डीएम सह एडीएम मुनिलाल जमादार, वरीय उप समाहर्ता प्रदीप कुमार, धीरेंद्र मिश्र सहित अन्य अधिकारी अपने कामों में जुटे थे. झटका महसूस होते ही अधिकारी व कर्मचारी संचिकाएं छोड़ भाग कर बाहर खुले मैदान में पहुंचने लगे. हर तरफ शोर मच गया. कुछ कर्मचारी तो नंगे पांव ही निकल आये थे.
एडीपीआरओ कार्यालय में पदस्थापित संजय कुमार ने बताया कि वे जिला परिवहन कार्यालय अपने मोटर साइकिल के कागजात के लिए गये थे. भूकंप का झटके के साथ ही सभी कार्यालय कर्मी बाहर खुले में पहुंच गये. बताया जाता है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल जन शिकायत कोषांग के कर्मचारियों के साथ कुछ संचिकाओं का निष्पादन कर रहे थे. तभी भूकंप आ गया. सभी बाहर की तरफ भागे. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को आये भूकंप के कारण समाहरणालय भवन का एक हिस्सा अधिक क्षतिग्रस्त हो गया है. लिहाजा मंगलवार को आये भूकंप के कारण अधिकारियों को कर्मचारियों में ऐसा खौफ समाया कि स्थिति सामान्य होने के बाद भी अधिकांश कर्मचारी अपने कार्यालय में वापस नहीं लौटे.

Next Article

Exit mobile version