भूकंप के झटके से लोगों में भय
चांदन: प्रखंड क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस होते ही प्रखंड, थाना परिसर व ग्रामीण क्षेत्रों में महिला-पुरुष बच्चे घरों से बाहर निकले. नेपाल त्रसदी को देखने के बाद से ही तमाम लोग सहमे हुए हैं. पूर्व में आये भूकंप से कई घरों को नुकसान हुआ था. बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि अभी तक […]
चांदन: प्रखंड क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस होते ही प्रखंड, थाना परिसर व ग्रामीण क्षेत्रों में महिला-पुरुष बच्चे घरों से बाहर निकले. नेपाल त्रसदी को देखने के बाद से ही तमाम लोग सहमे हुए हैं. पूर्व में आये भूकंप से कई घरों को नुकसान हुआ था. बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं मिली है.
कटोरिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों मंगलवार की दोपहर आये भूकंप से लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोग घर से बाहर निकलकर खुले स्थान में जमा हो गये. गत कुछ दिनों से हो रहे भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
यूको बैंक कटोरिया में बैंककर्मी व ग्राहकों के बीच भूकंप का झटका महसूस होते ही सड़क पर आ गये. लगातार दो झटकों ने लोगों के बीच भागम भाग की स्थिति कर दी. सभी लोग भूकंप के तुरंत बाद अपने बाहर गये परिजनों व रिश्तेदारों के कुशल क्षेम जानने के लिए मोबाइल पर व्यस्त दिखे. भूकंप के चलते सूईया रोड स्थित रुपछाया स्टूडियो के छत के रेलिंग की दीवार दरक गयी.