सिमराहा के मदारगंज में घास काटने को लेकर मारपीट

फोटो:5- अस्पताल में इलाज रत युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूआ पंचायत अंतर्गत मदारगंज गांव में बुधवार को खेत से घास काटने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय मो दिलवर पिता स्व अब्बास को परिजनों व स्थानीय लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

फोटो:5- अस्पताल में इलाज रत युवक प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूआ पंचायत अंतर्गत मदारगंज गांव में बुधवार को खेत से घास काटने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय मो दिलवर पिता स्व अब्बास को परिजनों व स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में पीडि़त की बहन बीबी मजहबी ने बताया कि दिलवर घास काट कर आ रहा था, तभी गांव के ही मो नमीद पिता भोला व पिंटू पिता नमीद ने कहा कि हमारे खेत से घास क्यों काट कर ला रहे हो. पीडि़त कुछ बोलता इससे पहले भी दोनों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. मारपीट में वह बेहोश हो गया. पीडि़त की बहन ने बताया कि उसके पिता अब्बास की आंख इन्हीं आरोपियों ने फोड़ दी थी. उसके पिता एक दूध वाले और आरोपी के बीच के विवाद का निबटारा कर रहे थे, तभी उसके साथ घटना को अंजाम दिया था और अब उसके भाई की हत्या का प्रयास किया. उसने कहा कि सिमराहा थाना जाने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. वहीं सिमराहा थाना पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि घायल क ा पहले इलाज कराना जरूरी था. इसलिए उसे पहले इलाज के लिए भेजा गया है. सिमराहा थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version