घायलों से मिलने पहुंचे एसपी व एसडीओ
अररिया. तेंदुआ की गोली मार कर हत्या करने के कुछ पल बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा, एसडीओ संजय कुमार स दल बल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को हुट कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. उन्हें भी पब्लिक के आक्रोश झेलना पड़ा. यह समझ से परे था. […]
अररिया. तेंदुआ की गोली मार कर हत्या करने के कुछ पल बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा, एसडीओ संजय कुमार स दल बल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को हुट कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. उन्हें भी पब्लिक के आक्रोश झेलना पड़ा. यह समझ से परे था. जबकि एक सिपाही ने जान पर खेल कर मुख्तार को बचाया था. घायल हालत में पुलिस जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एसपी व एसडीओ घटनास्थल से फौरन लौट आये. सदर अस्पताल पहुंच कर उन्होंने घायलों को सांत्वना दी. घायलों को देखने डीएसपी (मुख्यालय) धनेश्वर शर्मा, मेजर महेश प्रसाद सिंह सहित दर्जनों पुलिस जवान अस्पताल पहुंचे.