बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
फोटो:5- मृतक कलामफोटो:6-घायल सुभान प्रतिनिधि, अररिया अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 पर गुरुवार को एक बाइक सवार डोरिया गांव के समीप डिवाइडर से टकरा गया. इससे दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सिमराहा थाना पुलिस ने सरकारी जीप से सदर अस्पताल पहुंचाया. इनमें गंभीर रूप से घायल ताराबाड़ी थाना क्षेत्र […]
फोटो:5- मृतक कलामफोटो:6-घायल सुभान प्रतिनिधि, अररिया अररिया-फारबिसगंज एनएच 57 पर गुरुवार को एक बाइक सवार डोरिया गांव के समीप डिवाइडर से टकरा गया. इससे दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सिमराहा थाना पुलिस ने सरकारी जीप से सदर अस्पताल पहुंचाया. इनमें गंभीर रूप से घायल ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झौटा गांव निवासी इनामुल के पुत्र मो कलाम की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि सुभान का पुत्र शहाबुउद्दीन का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार दोनों एक ही बाइक पर सवार हो कर फारबिसगंज से अररिया लौट रहे थे. मौत की सूचना पर बटुरबाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शोएब आलम सदर अस्पताल पहुंच कर पीडि़त परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.