फलहारिणी काली पूजा 17 को
अररिया. मां खड़गेश्वरी काली मंदिर सह बाबा खड़गेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 मई को फलाहारिणी काली पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी काली मंदिर के साधक नानू बाबा ने दी. उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मां की पूजा ऋतु फलों का प्रसाद चढ़ा कर […]
अररिया. मां खड़गेश्वरी काली मंदिर सह बाबा खड़गेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 मई को फलाहारिणी काली पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी काली मंदिर के साधक नानू बाबा ने दी. उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मां की पूजा ऋतु फलों का प्रसाद चढ़ा कर किया जाता है. उन्होंने बताया कि पूजा 10 बजे रात्रि से प्रारंभ होगी तथा सुबह चार बजे हवन के साथ समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष फलाहारिणी काली पूजा का 40 वां वर्ष है. इस अवसर पर काली मंदिर व शिव मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जायेगा. पूजा की तैयारी को लेकर भक्त जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. फलाहारिणी काली पूजा को भक्तजनों भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा.