profilePicture

प्रसव गृह का उद्घाटन आज

-अररिया के विधायक जाकिर अनवर उद्घाटन करेंगेफोटो:8-प्रसव कक्ष में प्रशिक्षण देते बीएम प्रतिनिधि, अररिया सदर अस्पताल में नये रूप से सुसज्जित व सुव्यवस्थित प्रसव रूम का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर किया जायेगा. प्रसव कक्ष का उद्घाटन अररिया के विधायक जाकिर अनवर करेंगे. गुरुवार को प्रसव कक्ष को सजाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 8:03 PM

-अररिया के विधायक जाकिर अनवर उद्घाटन करेंगेफोटो:8-प्रसव कक्ष में प्रशिक्षण देते बीएम प्रतिनिधि, अररिया सदर अस्पताल में नये रूप से सुसज्जित व सुव्यवस्थित प्रसव रूम का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर किया जायेगा. प्रसव कक्ष का उद्घाटन अररिया के विधायक जाकिर अनवर करेंगे. गुरुवार को प्रसव कक्ष को सजाया जा रहा था. प्रसव वार्ड को इस बार एमसीएच यानी मदर एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर के रूप में परिणत किया जायेगा. इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक रेहान अशरफ ने दी. उन्होंने बताया कि एमसीएच सेंटर में प्री डलिवरी से पोस्ट डलिवरी तक की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि इस सेंटर में सबसे पहले गर्भवती महिलाओं को एएनसी किया जायेगा. इसके बाद यदि प्रसव की आवश्यकता हुई तो प्री डलिवरी वार्ड में भरती कराया जायेगा. जहां से उसकी विधिवत जांच शुरू हो जायेगी. इसके बाद प्रसव कक्ष में प्रसव कराने के बाद पोस्ट डलिवरी वार्ड में जच्चा व बच्चा को ले जाया जायेगा. सभी वार्डों में अलग-अलग मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर अस्पताल में आये गर्भवती महिलाओं को प्रसव व उसके बाद किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए गुरुवार को सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रतिनियुक्त एएनएम व ममता को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर केयर इंडिया के बीएम उत्तम कुमार, वार्ड इंचार्ज फुल कुमारी, मो खतीब, डीपीसी मनीष कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version