विद्युत उपभोक्ताओं ने जेइ के खिलाफ किया प्रदर्शन

अररिया: बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिल-विपत्र दिये जाने, सुधार के लिए आवेदन देने पर कोई कार्रवाई न होने व जेइ के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर में नारेबाजी किया. वहीं पीडि़त उपभोक्ताओं ने एसडीओ अररिया को आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि विभाग द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:04 PM

अररिया: बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिल-विपत्र दिये जाने, सुधार के लिए आवेदन देने पर कोई कार्रवाई न होने व जेइ के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर में नारेबाजी किया. वहीं पीडि़त उपभोक्ताओं ने एसडीओ अररिया को आवेदन दिया.

आवेदन में कहा गया है कि विभाग द्वारा लगातार गलत बिल दिया जाता है. बिल-विपत्र में सुधार के लिए आवेदन देने वालों को मुकदमा में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जाती है. बिल सुधार के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है.

आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विभाग के एक जेई पर गाली-गलौज करने व अभद्र व्यवहार करने की बात भी कही. इस क्रम में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समीप जम कर नारेबाजी किया. अररिया आरएस से आये दर्जनों पीडि़त बिजली उपभोक्ताओं का कहना था कि आवेदन पर कार्रवाई न होने पर आंदोलनात्मक कार्रवाई की जायेगी. आवेदन पर नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, विष्णु यादव, आदर्श मेहता, राजू अग्रवाल, श्याम कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, सुधीर गुप्ता, नगर पार्षद पूनम गुप्ता, नरेश साह सहित अन्य के हस्ताक्षर थे.

Next Article

Exit mobile version