गृह रक्षकों ने फारबिसगंज में किया प्रदर्शन
-बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने सरकार विरोधी लगाये नारे- राइफल, गोली जमा करने जिला मुख्यालय किया प्रस्थान फोटो:11-प्रतिनिधि, फारबिसगंजबिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कमेटी पटना के आह्वान पर जारी आंदोलन के तहत फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत गृह रक्षकों ने शुक्रवार को फारबिसगंज […]
-बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने सरकार विरोधी लगाये नारे- राइफल, गोली जमा करने जिला मुख्यालय किया प्रस्थान फोटो:11-प्रतिनिधि, फारबिसगंजबिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कमेटी पटना के आह्वान पर जारी आंदोलन के तहत फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत गृह रक्षकों ने शुक्रवार को फारबिसगंज में जम कर प्रदर्शन किया. गृह रक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में राइफल, गोली व सरकारी समानों के साथ स्थानीय प्रधान डाक घर से जुलूस निकाल कर शहर के सदर रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान गृह रक्षकों ने राज्य सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. सभी गृह रक्षक अपने राइफल, गोली व सरकारी समानों को जमा करने ट्रेन से अररिया के लिए प्रस्थान कर गये. इस मौके पर संघ के जिला सचिव युगल किशोर मंडल, भोला चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में जहां शुक्रवार को जिला में राइफल, गोली व सरकारी सामान जमा किया जा रहा है. 19 मई को भी आंदोलन किया जायेगा, 20 मई को चक्का जाम किया जायेगा. तब भी सरकार मांग नहीं मानी तो 21 मई को जेल भरो आंदोलन भी चलाया जायेगा. इस अवसर पर भोला चौधरी, युगल किशोर मंडल के अलावा श्यामा चंद्र यादव, अमित कुमार यादव, मो रईस, भरत लाल मंडल, कृष्ण देव मंडल सहित सैकड़ों गृह रक्षक शामिल थे.