राज्य सरकार से बात करने को ले चर्चा

अररिया. कार्यपालक सहायकों का एक चार सदस्यीय दल संघ के प्रदेश स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पटना जायेगा. कार्यपालक सहायक की मांगों पर राज्य सरकार के उदासीन रवैया से नाराज संघ की इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा. कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला प्रवक्ता कार्तिक झा ने इसकी जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

अररिया. कार्यपालक सहायकों का एक चार सदस्यीय दल संघ के प्रदेश स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने पटना जायेगा. कार्यपालक सहायक की मांगों पर राज्य सरकार के उदासीन रवैया से नाराज संघ की इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा. कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला प्रवक्ता कार्तिक झा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पटना में होने वाली बैठक में संघ के जिला सचिव अमरेंद्र कुमार कुसुम के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल भाग लेगी. भूकंप से क्षतिग्रस्त भवनों के लिए भी मिलेगा मुआवजा अररिया. भूकंप से क्षतिग्रस्त हुए सरकारी व गैर सरकारी भवनों का निरीक्षण प्रखंड स्तर पर जारी है. भूकंप की वजह से 15 प्रतिशत से ज्यादा क्षतिग्रस्त निजी मकानों के लिए भी उनके मालिकों को मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा. मुआवजा प्राप्ति के लिए प्रभावित संबंधित अंचल के सीओ को आवेदन दे सकते हैं. सीओ कार्यालय द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों के निरीक्षण कराया जायेगा. इसके पश्चात सरकार के निर्धारित दर पर प्रभावितों को मुआवजा दी जायेगी. मालूम हो कि पिछले दिनों भूकंप की वजह से कई निजी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सरकार द्वारा मुआवजा की घोषणा के बाद लोग इसके लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. मामले में बीडीओ रतन कुमार ने कहा कि 15 प्रतिशत से ज्यादा क्षतिग्रस्त मकानों के लिए ही मुआवजा का प्रावधान है. क्षति के लिए गठित प्रखंड स्तरीय निरीक्षण दल व अंचल के कर्मचारी क्षति का आकलन करेंगे. उनकी सिफारिश पर प्रभावितों को सरकारी मुआवजा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version