मुआवजा वितरण में लायें तेजी
प्रतिनिधि,भरगामागेहूं क्षति को ले मुआवजे का वितरण अंचल कार्यालय की लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा है़ उक्त बातें प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने कही़ उन्होंने कहा कि तीन हजार किसानों का आवेदन सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है, लेकिन अंचलकर्मी की उदासीनता के कारण अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया […]
प्रतिनिधि,भरगामागेहूं क्षति को ले मुआवजे का वितरण अंचल कार्यालय की लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा है़ उक्त बातें प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने कही़ उन्होंने कहा कि तीन हजार किसानों का आवेदन सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है, लेकिन अंचलकर्मी की उदासीनता के कारण अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है़ उन्होंने बताया कि पूर्व में आवंटित 94 लाख रुपयों में से 34 लाख रुपये ही बंट पाया है, जबकि पुन: एक करोड़ का आवंटन आ चुका है़ उन्होंने बताया कि अंचलकर्मी की उदासीनता के कारण रुपये लौटने के कगार पर है. प्रमुख ने मुआवजा वितरण में तेजी लाने की मांग की है़