आनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन का प्रशिक्षण शिविर शुरू

फोटो:3- प्रशिक्षण के दौरान हुआ भजन कीर्तन प्रतिनिधि, अररियाआनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समिति हॉल में शनिवार को प्रारंभ हुआ. इसका उद्घाटन आचार्य विश्वेश्वर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रशिक्षण शिविर के संयोजक सत्यकाम तात्विक, सुमन जी, प्रो प्रमोद जी तथा व्यवस्थापक आचार्य मही देवानंद अवधूत, आचार्य सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

फोटो:3- प्रशिक्षण के दौरान हुआ भजन कीर्तन प्रतिनिधि, अररियाआनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समिति हॉल में शनिवार को प्रारंभ हुआ. इसका उद्घाटन आचार्य विश्वेश्वर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रशिक्षण शिविर के संयोजक सत्यकाम तात्विक, सुमन जी, प्रो प्रमोद जी तथा व्यवस्थापक आचार्य मही देवानंद अवधूत, आचार्य सेवा व्रतानंद अवधूत भी मंच पर उपस्थित थे. उद्घाटन सत्र में स्थानीय वरिष्ठ गृही आचार्य विश्वेश्वर ने प्रशिक्षण शिविर के महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. तात्विक कृष्ण कुमार, मुक्ति प्रधान ने बताया कि इस उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक गणों का चयन केंद्रीय समिति द्वारा किया गया है. यूटीसी कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र जी, उपाध्यक्ष नागेश्वर जी, सचिव पुण्यानंद जी तथा जिला के सभी उपमुक्ति प्रमुख व सदस्य गण शिविर की सफलता के लिए सक्रिय दिखे. प्रशिक्षण शिविर के स्थल को विभिन्न पोस्टरों, झंडा व प्रतीकों से सजाया गया है.

Next Article

Exit mobile version