ट्रेन में चलाया अभियान, वेंडर गिरफ्तार

प्रतिनिधि, फारबिसगंज कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों व अवैध वेंडरों की धर-पकड़ के लिए रेल प्रशासन ने अभियान चलाया. आरपीएफ अनि पंकज सिंह, सअनि एमके झा, फारबिसगंज के आरपीएफ ओपी प्रभारी पवन कुमार यादव, जवान दिलीप चौधरी सहित अन्य के द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कटिहार-जोगबनी ट्रेन संख्या 55755 अप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों व अवैध वेंडरों की धर-पकड़ के लिए रेल प्रशासन ने अभियान चलाया. आरपीएफ अनि पंकज सिंह, सअनि एमके झा, फारबिसगंज के आरपीएफ ओपी प्रभारी पवन कुमार यादव, जवान दिलीप चौधरी सहित अन्य के द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कटिहार-जोगबनी ट्रेन संख्या 55755 अप में अभियान के दौरान खीरा बेचने वाले अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वेंडर रवींद्र ठाकुर पिता श्याम सुंदर ठाकुर पावर हाउस वार्ड संख्या नौ का निवासी बताया जाता है. आरपीएफ अनि पंकज सिंह ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा. गिरफ्तार अवैध वेंडर को रेल न्यायालय में उपस्थापित कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version