यात्री बस के चालक को पीटा

मोबाइल व नगदी छीनीअज्ञात के विरुद्ध मामला दर्जप्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय अंतर्गत एनएच 57 पर शनिवार की देर रात गोढ़ी चौक के समीप अज्ञात लोगों ने यात्री बस के चालक के साथ मारपीट की. इस दौरान मोबाइल व नगद 6200 रुपये छीन लिया. बस मालिक के भाई ने इस बाबत नगर थाना में मामला दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

मोबाइल व नगदी छीनीअज्ञात के विरुद्ध मामला दर्जप्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय अंतर्गत एनएच 57 पर शनिवार की देर रात गोढ़ी चौक के समीप अज्ञात लोगों ने यात्री बस के चालक के साथ मारपीट की. इस दौरान मोबाइल व नगद 6200 रुपये छीन लिया. बस मालिक के भाई ने इस बाबत नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. सूचक शशिकांत सिंह ने आवेदन में कहा है कि यस बॉस यात्री बस संख्या बीआर 37 पी 7157 रात नौ बजे पूर्णिया से पटना के लिए रवाना हुई थी. बस जब गोढ़ी चौक के समीप सर्विस रोड से गुजर रही थी. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे के सहारे यात्री बस को रोका. चालक से पूछा कि सर्विस रोड से क्यों बस लाये. मुख्य सड़क से क्यों नहीं गये. इतना कहते हुए चालक की पिटाई कर दी. प्राथमिकी में कहा गया है कि चालक को बस से उतार कर उसके पास मोबाइल व नगद 6200 रुपये छीन लिया. चालक नारायण कुमार झा ने घटना की जानकारी बस मालिक को दी. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में सूचक ने दावा किया है कि सर्विस रोड किनारे स्थित स्थानीय दुकानदारों ने घटना को अंजाम दिया है. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जो कोई भी इस घटना में दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. घटना को ले यात्री बस चालक व मालिक में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version