पिटाई कर घर से भगाया, मामला दर्ज

दहेज नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजामप्रतिनिधि, पलासीपलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी गांव में विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीडि़ता रूबी देवी पिता युगेश विश्वास चौरी निवासी ने पलासी थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज कांड संख्या 75/15 में पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:04 PM

दहेज नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजामप्रतिनिधि, पलासीपलासी प्रखंड क्षेत्र के चौरी गांव में विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीडि़ता रूबी देवी पिता युगेश विश्वास चौरी निवासी ने पलासी थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज कांड संख्या 75/15 में पति अजय मंडल, ससुर मायानंद मंडल, सास सुशीला देवी, नागेश्वर मंडल, रेवती मंडल गांव चौरी व विजय मंडल गांव धनगांवा को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में पीडि़ता ने कहा है कि लगभग दो वर्ष पूर्व गांव के मायानंद मंडल के पुत्र अजय कुमार मंडल के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के समय उपहार स्वरूप कीमती सामान पिता ने दिया था. शादी के कुछ दिनों तक वह ससुराल में रही. इसी दौरान वह गर्भवती हो गयी. इसके कुछ दिनों के बाद पति कमाने पंजाब चले गये, तो वह अपने पिता के घर चली गयी. पिता के घर में उसने एक बच्चे को जन्म कदया. पति जब पंजाब से घर वापस आये, तो दो मई 15 को नौ माह के बच्चा के साथ पिताजी मुझे ससुराल छोड़ने गये. इस दौरान पति मेरे साथ दरवाजे पर गली-गलौज करने लगा. मना करने पर सभी नामजदों ने मुझे व मेरे पिता को कहा कि दहेज के रूप में 50 हजार रुपये मोटरसाइकिल खरीदने के लिए दो. इसके साथ ही एक दुधारू भैंस दोे, तभी इसे घर में रखेंगे. राशि देने से असमर्थता जताने पर ससुराल वालों ने उसे व उसके पिता के साथ मारपीट की और दरवाजे से भगा दिया.

Next Article

Exit mobile version